15 July 2025
हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं चूड़ियां पहनती हैं. लेकिन अगर आप एक ही तरह के बैंगल्स पहन कर बोर हो चुकी हैं तो ये ट्रेंडी डिजाइन आपको बहुत पसंद आएंगे.
सिंपल शैल बैंगल्स
इस तरह के सिंपल शैल बैंगल्स आपके लुक को बहुत खास बना देगी.
टच
ये इंडियन के साथ वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी बहुत क्लासी लगेंगे.
कलरफुल शैल बैंगल्स
कलरफुल शैल बैंगल्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं. इस तरह की चूड़ियां हर तरह के कपड़ों के साथ पेयर हो सकती हैं.
थ्रेड वर्क शैल बैंगल्स
थ्रेड वर्क वाले शैल बैंगल्स तो मानों लड़कियों के फेवरेट होते हैं.