बरेली के झुमकें पर भी भारी पड़ेंगे ये स्टेटमेंट इयररिंग, आप भी करें ट्राई
आज हम आपके लिए स्टेटमेंट इयररिंग्स लेकर आए हैं जो आपके इंडियन लुक को और भी ज्यादा क्लासी बना सकते हैं.
चांद बालियां हमेशा फैशन में रहते हैं और आज भी इनका फैशन लड़कियों के बीच खूब चलता है.
चांद बालियां
ये राउंड शेप में डिजाइन किए जाते हैं जिनके निचे छोटी-छोटी लटकने लगाई जाती हैं, जो आपके फेस के लुक को बैलेंस करता है.
राउंड शेप
कश्मीरी झुमके लड़कियों के लिए एक अच्छा ऑप्शन होते हैं. इनका मैन अट्रैक्शन झुमकों के नीचे लगी लंबी डोरिया हैं.
कश्मीरी झुमके
अगर आपकी गर्दन छोटी है तो कश्मीरी झुमके एक बेहतरीन चॉइस है. किसी भी एथनिक लुक को बेहतर बनाने लिए ट्राई कर सकते हैं.
बेहतरीन
कुंदन जूलरी अपने आप में एंटीक लगती है. अगर आप इन्हें अपनी साड़ी के साथ पहनेंगी तो परफेक्ट रॉयल लुक मिलेगा.
कुंदन इयररिंग
आप इस तरह के इयररिंग को किसी भी इंडियन वियर के साथ कैरी किया जा सकता है.
कैरी