हर मुखड़े पर सूट करेंगे ये सनग्लासेस, पहनकर आप भी करेंगी डांस
मौसम चाहे कोई भी हो, सनग्लासेस ज्यादातर महिलाओं को खूब पसंद होता है. इसकी वजह से उनका लुक एकदम बदल जाता है और फिर हर किसी का ध्यान उनके ग्लासेस पर ही जाता है.
एविएटर सनग्लासेस को पहले पुरुषों के लिए बनाया गया था, लेकिन अब इसे महिलाएं भी उतना ही चाव से पहनती हैं.
एविएटर सनग्लासेस
वुमन एविएटर सनग्लासेस की खासियत यह होती है कि आमतौर पर इसका लेंस थोड़ा बड़ा होता हैं और बेहद ही कूल होते हैं.
कुल लुक
ओवर साइज्ड सनग्लासेस किसी भी महिला पर बेहद क्लासी और शानदार लगते हैं और सूरज की किरणों से भी बचाते हैं.
ओवर साइज्ड सनग्लासेस
ओवरसाइज्ड सनग्लासेस में आपको कई डिफरेंट शेप्स मिल जाते हैं जो अलग-अलग चेहरे के लिए सूटेबल होते हैं.
डिफरेंट शेप्स
कैट आई सनग्लासेस कभी भी फैशन से बाहत नहीं होते हैं. इनका अपना एक अलग ही चार्म है.
कैट आई सनग्लासेस
इस तरह के फ्रेम कॉर्नर से थोड़े शार्प होते हैं, जो आई लुक को पूरी तरह बदल देते हैं. वैसे तो इसे कोई भी महिला पहन सकती हैं, लेकिन राउंड और ओवल फेस पर यह बहुत ही अच्छे लगते हैं.
फ्रेम कॉर्नर
राउंड सनग्लासेस बेहद ही सिंपल होते हैं जो हर महिला के ऊपर बेहद क्लासी लगते हैं. वैसे तो एक सिंपल सनग्लासेस माने जाते हैं, लेकिन बेहद सोअर होते हैं.
राउंड सनग्लासेस
इसमें आपको कई डिफरेंट कलर और थिकनेस वाले फ्रेम्स मिलेंगे.