मिस वर्ल्ड के ताज से जुड़ी ये बातें आपको कर देंगी हैरान
मिस वर्ल्ड का ताज जीतना हर लड़की का ख्वाब होता है. ऐसे में हम आपको इससे जुड़े कुछ खास बातें बताने वाले हैं.
मिस वर्ल्ड का ये ताज नीले नीलम और व्हाइट कलर के डायमंड समेत कीमती रत्नों से जड़ा होता है.
कीमती रत्नों
इस ताज में कई बार बदलाव हुआ है लेकिन इसमें नीले रंग का नीलम हमेशा रहा है.
बदलाव
मिस वर्ल्ड के क्राउन को जापान की एक कंपनी ने डिजाइन किया है.
जापान
मिस वर्ल्ड के पास दो ताज होता है एक असली और दूसरा नकली.
ताज
ये ताज 4.3 इंच लंबा ऊंचा होता है.
इंच