27 Sep 2025

इस दीवाली अपने घर को कुछ दें कुछ अलग अंदाज, इस तरह करें रौशन

जल्द ही दीपावली का त्योहार आने वाला है. इस दौरान लोग अपने घरों की साफ-सफाई करते हैं और उन्हें अच्छे से सजाते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि आप किस तरह अपने घर को सजा सकते हैं.

लैम्प्स

दीपावली रौशनी का त्योहार है. ऐसे में आप अपने घरों को खूबसूरत लाइट लैम्प्स से सजा सकते हैं. ये आपके घर की शोभा बढ़ा देगा.

फ्लॉवर पॉट

अपने घर में खूबसूरत फ्लॉवर पॉट्स लगाएं और इसके इर्द-गिर्द लाइट्स लगाए. ये बेहद एलिगेंट दिखेंगे और फुल दीवाली वाइब्स देंगे.

सेल्फी पॉइंट

इस दीवाली आप अपने घरों में सेल्फी पॉइंट बना सकती हैं. इसे आप लाइट्स,दीये और फूलों की मदद से सजाए, जहां सारा परिवार सेल्फी ले सके.

मेटल शो पीस

दीवाली तके समय अपने घर के कोने में खुशी के नए रंग भरने लिए खूबसूरत मेटल शो पीस का यूज कर सकते हैं. ये बढ़िया ऑप्शन रहेंगे.

झूमर 

रौशनी के त्योहार पर आप अपने घरों में झूमर सजा सकते हैं. ये आपके घर को बेहद रॉयल लुक देगा. इसे देखने के बाद हर कोई आपकी तारीफ करेगा.