मानसून में रेलवे का ये सफर आपको जीवनभर रहेगा याद
मानसून के समय में अगर आपको सफर करना पसंद है तो आज हम आपको लिए कुछ ऐसी ट्रेन के बारे में बताएंगे जो हसीन वादियों के बीच से सफर करती हैं जिसका एहसास आपको हमेशा याद करेंगा.
कोंकण रेलवे इंजीनियरिंग का एक चमत्कार करिश्मा है. इसे देखने के बाद से हर कोई इस जगह का फैन हो जाता है.
कोंकण- मुंबई से गोवा
मानसून के समय में इस रूट से सफर करना बेहद रोमांचक होता है. आप मुंबई से गोवा के लिए इस ट्रेन से सफर कर सकते हैं.
रोमांचक
मुंबई से मडगांव तक मंडोवी एक्सप्रेस पर सफर करना आपको प्रकृति के साथ एक बेहतरीन पल देगा.
मंडोवी एक्सप्रेस
ये ट्रेन घने जंगलों, झरनों और बारिश से भीगे हुए खूबसूरत नजारों के साथ आगे बढ़ती है जो आपको हमेशा याद रहेगी.
खूबसूरत
मानसून के समय आपको नीलगिरि माउंटेन रेलवे की यात्रा जरूर करनी चाहिए.
नीलगिरि माउंटेन- मेट्टुपालयम से ऊटी
इस ट्रेन में सालों से लगे भाप वाले इंजन कई युगों से लोगों को आकर्षित करती हैं. यहां की खूबसूरत हर किसी का मन मोह लेती है.
आकर्षित
दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे पूर्वी हिमालय के शानदार प्रकृति को दिखाती है.
दार्जिलिंग हिमालयन- न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग
न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग की ओर जाने वाली ये ट्रेन मानसून के समय जब चाय के बागान से गुजरती है तो मानों हर किसी को अपने पास ही रख लेती है.
चाय के बागान
मानसून के समय में कालका से शिमला की यात्रा किसी जादुई सपने से कम नहीं होती है.
कालका-शिमला- कालका से शिमला
इस रास्ते में कई सारे सुंदर फूल, सुरंग और हरे भरे पेड़ दिखेंगे जो आपको हमेशा याद रहेगा.
सुंदर