03 Jan 2026

विश्व के वह 10 रईस परिवार जिनकी चर्चा होती है चारों ओर, जानें किस नबंर पर आती है अंबानी फैमिली!

वॉल्टन फैमिली

रिटेल की दुनिया के बेताज बादशाह वॉल्टन फैमिली का नाम सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट में पहले नंबर पर है. इनकी नेट वर्थ लगभग 513.4 बिलियन डॉलर बताई जाती है.

शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान

संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की लीडरशिप वाला ये परिवार दुनिया का दूसरा सबसे अमीर खानदान है. इस फैमिली की नेट वर्थ 335.9 बिलियन डॉलर है.

सऊदी अरब का शाही परिवार

सऊदी अरब का शाही परिवार अपनी लग्ज़री और बेहिसाब दौलत के लिए मशहूर है. इनकी नेट वर्थ करीब 213.6 बिलियन डॉलर है, लेकिन इनकी असली ताकत सऊदी अरामको कंपनी में है. इस कंपनी की वैल्यू 1.4 ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा है.

कतर पर राज

कतर पर राज करने वाला अल थानी खानदान 199.5 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ का मालिक है. नेचुरल गैस और इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट के दम पर इस फैमिली ने पिछले 8 पीढ़ियों से अपनी पावर और प्रोपर्टी को बरकरार रखा है.

कतर पर राज

अगर आप फैशन के शौकीन हैं, तो आपने हर्मेस (Hermès) का नाम जरूर सुना होगा. फ्रांस के इस परिवार की नेट वर्थ 184.5 बिलियन डॉलर है. 1837 में थियरी हर्मेस ने इस ब्रांड को शुरू किया था

कोच इंडस्ट्रीज के मालिक

कोच इंडस्ट्रीज के मालिक यानी कोच फैमिली की नेट वर्थ लगभग 150.5 बिलियन डॉलर है. पावर, केमिकल्स और मैन्युफैक्चरिंग जैसी फील्ड में फैला इनका बिजनेस अमेरिकी इंडस्ट्रियल कैपिटलिज्म का सिंबल माना जाता है.

अंबानी परिवार

इस लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं भारत और एशिया का नाम रोशन करने वाले अंबानीज़. रिलायंस इंडस्ट्रीज के एम्पायर के मालिक अंबानी परिवार की नेट वर्थ करीब 105.6 बिलियन डॉलर है.