10 December, 2025
पद्मनाभपुरम पैलेस
यह पैलेस केरल में है और इसे 1601 CE में बनाया गया था. यह भारत का सबसे पुराना लकड़ी का महल है.
थिरुमलाई नायक्कर महल
थिरुमलाई नायक्कर महल का निर्माण मदुरै नायक वंश ने 1636 AD में करवाया था.
अंबर पैलेस
आमेर पैलेस 1592 ईस्वी में राजा मान सिंह प्रथम ने बनवाया था और यह राजपूत पैलेस फोर्ट आर्किटेक्चर के सबसे पुराने उदाहरणों में से एक है.
लेह पैलेस
यह ईंटों से बना एक शानदार नौ मंज़िला स्ट्रक्चर है जो पुराने शहर लेह के ऊपर बना है.
मट्टनचेरी पैलेस
मट्टनचेरी पैलेस को पुर्तगालियों ने 1555 CE में कोच्चि के शासकों को तोहफ़े के तौर पर बनवाया था.
रंग घर
असम में शिवसागर एक ऐतिहासिक दो मंजिला इमारत है, जिसे एशिया का पहला एम्फीथिएटर माना जाता है.
उदयपुर सिटी पैलेस
पिछोला झील के किनारे मेवाड़ के शाही परिवार का यह महल 450 साल में बनाया गया था और अब यह एक म्यूज़ियम है.