अक्षय तृतीय के मौके पर पहने ये पारंपरिक साड़ियां, संस्कारी नारी जैसा दिखेगा रूप.

अगर आपको परफेक्ट ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो रस्ट और मैरून कलर का कॉम्बिनेश परफेक्ट रहेगा. स्टाइलिंग के लिए आप भी स्टेटमेंट जूलरी का सहारा ले सकती हैं.

रस्ट कलर साड़ी

अक्षय तृतीया पर महिलाएं नए कपड़ों के साथ-साथ गोल्ड के गहने पहनना भी काफी पसंद करती हैं. आप चाहें तो एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की तरह रेडी हो सकती हैं.

कंट्रास्ट लुक

किसी महिला को जब ट्रेडिशनल लुक चाहिए होता है तो उसे कांजीवरम साड़ियों की याद आती है. यहां एक्ट्रेस रानी मुखर्जी भी साड़ी में परफेक्ट ट्रेडिशनल वाइब दे रही हैं.

कांजीवरम साड़ी

कांजीवरम साड़ियों की तरह सिल्क साड़ी का फैशन भी कभी पुराना नहीं होता. ट्रेडिशनल लुक के लिए ये साड़ियां भी परफेक्ट ऑप्शन हैं.

सिल्क साड़ी

बॉलीवुड एक्ट्रेस राशि खन्ना का ये साड़ी लुक आपको भी उनका फैन बना देगा. उन्होंने ऑरेंज कलर की सिल्क साड़ी को बड़े खूबसूरत तरीके से कैरी किया है. 

ऑरेंज साड़ी

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रेया सरन का बनारसी साड़ी लुक भी कमाल है. उन्होंने महाराष्ट्रियन नथ के साथ अपने लुक को एक्सेसराइज्ड किया. 

बनारसी साड़ी

एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर का ये साड़ी लुक भी इस अक्षय तृतीया के त्योहार के लिए परफेक्ट है. कानों में झुमकी, गजरा हेयरस्टाइल औ माथे पर छोटी सी बिंदी आपके लुक में भी चार चांद लगा देगी.

रेशमी साड़ी