1 MAY 2025
सोना महंगा होने से न हो निराशा, अब ये आर्टिफियल इंयररिंग्स भी लगाएंगे आपकी खूबसूरती में चार-चांद.
व्हाइट पर्ल
सफेद रंग के अनारकली सूट में श्रीजिता घोष बिल्कुल चांदनी वाइब दे रही हैं. उन्होंने इस वी नेक सूट को मैंचिग पर्ल इयररिंग्स के साथ स्टाइल किया था.
सिल्वर इयररिंग
श्रीजिता घोष ग्रीन कलर के लहंगा चोली में बहुत अच्छी लग रही हैं. उन्होंने ऑक्सीडाइज जूलरी के साथ अपने लुक को स्टाइल किया.
हैंगिंग इयररिंग
ऑफ व्हाइट कलर की टिश्यू साड़ी श्रीजिता घोष पर काफी जच रही है. उन्होंने सिल्वर बैंगल और हैंगिंग इयररिंग्स के साथ अपने साड़ी लुक को कम्पलीट किया.
देवसेना झुमकी
पीले रंग की बनारसी में श्रीजिता घोष का ये ट्रेडिशनल लुक किसी भी फंक्शन के लिए बेस्ट है.
डायमंड इयररिंग
एलिगेंट लुक के लिए सबसे पहले सिल्क साड़ियों पर ही ध्यान जाता है. इन साड़ियों में बेस्ट दिखने के लिए आप परफेक्ट जूलरी का ऑप्शन चुनें.