31 MAY 2025
साधारण सूट के साथ महिलाओं को खूब पसंद आते हैं बांधनी दुपट्टे, आप देखकर बताइए कौन-सा डिजाइन अच्छा लगा.
गोल्डन येलो दुपट्टा
काजोल का ये लुक भी आपको जरूर पसंद आएगा. उन्होंने व्हाइट कलर के सिंपल प्लाजो कुर्ता सेट के साथ गोल्डन येलो कलर का दुपट्टा कैरी किया.
गुलाबी दुपट्टा
ऑफ व्हाइट कलर का सिंपल प्लाजो सेट भी बांधनी दुपट्टे के साथ बहुत ही प्यारा लग रहा है. हल्के फुल्के फंक्शन के लिए आप भी हिना खान जैसा लुक कैरी कर सकती हैं.
ऑरेंज दुपट्टा
शहनाज गिल का ये सिंपल और एलिगेंट सूट लुक काफी खूबसूरत है. उन्होंने अपने ऑफ व्हाइट कुर्ता सेट को ऑरेंज कलर के बांधनी दुपट्टे के साथ पेयर किया.
पिंक एंड रेड दुपट्टा
चिकनकारी सूट वैसे भी बहुत खूबसूरत होते हैं, लेकिन उसके साथ अगर इस तरह का कलरफुल बांधनी दुपट्टा कैरी किया जाए तो क्या ही बात होगी.
बांधनी दुपट्टा
काजल अग्रवाल ने भी अपने क्रीम कलर के कुर्ता सेट के साथ ऑरेंज कलर के बांधनी दुपट्टे को कैरी किया.
येलो दुपट्टा
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने सिंपल व्हाइट चिकनकारी चूड़ीदार को पीले रंग के बांधनी दुपट्टे के साथ स्टाइल किया.