25 Nov 2025

कंगन से हो गई हैं बोर? तो शादियों में एक बार जरूर ट्राई करें ब्रेसलेट घड़ी.

रोज़ गोल्ड

अगर आप साड़ी या लहंगे के साथ मिनिमल और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो रोज़ गोल्ड चैन वॉच ब्रेसलेट बेस्ट है. ये हर स्किन टोन पर सूट करती है और पूरे आउटफिट को एक रिच टच भी देती है.

गोल्ड कटवर्क

कटवर्क डिजाइन वाली गोल्डन वॉच एकदम जूलरी जैसी लगती है. इस तरह के वॉच ब्रेसलेट कंगन का परफेक्ट मॉडर्न रिप्लेसमेंट है. साथ ही ये आपकी कलाई को रॉयल फील भी देती है.

व्हाइट स्टोन

अगर आपकी ड्रेस पेस्टल शेड में है, तो व्हाइट स्टोन वाली ब्रेसलेट वॉच आपके लुक को और निखार देगी. छोटे-छोटे स्टोन इसे ब्राइड्समेड या कजिन वेडिंग के लिए परफेक्ट बनाते हैं.

डायमंड स्ट्रैप

इस तरह के वॉच ब्रेसलेट काफी ग्रेसफुल और क्लासी लुक देते हैं. स्लीवलेस ब्लाउज़ या गाउन के साथ आप इन्हें पहनेंगी, तो आपका लुक एकदम निखर जाएगा.

बीडेड ब्रेसलेट वॉच

अगर आपकी पर्सनालिटी थोड़ी फंकी या फ्यूज़न स्टाइल वाली है, तो बीडेड ब्रेसलेट वॉच आपके लिए बिल्कुल बढ़िया रहेगा.

ड्यूल टोन

जिन लड़कियों को कन्फ्यूजन रहता है कि गोल्ड पहनें या सिल्वर, उनके लिए डबल टोन वाली ब्रेसलेट वॉच परफेक्ट रहती हैं.