28 Dec 2025

सूट के साथ ट्रेंडिंग में हैं Cardigan, एक बार करें ट्राई; एक्सपर्ट के ये स्मार्ट फैशन हैक्स.

मोनोक्रोम लुक

अगर आप ऑफिस या फॉर्मल मीटिंग के लिए तैयार हो रही हैं, तो सूट और कार्डिगन दोनों को एक ही कलर फैमिली में रखें. इससे लुक क्लियर और प्रोफेशनल लगता है.

ओपन कार्डिगन

हर बार कार्डिगन के सारे बटन बंद करना जरूरी नहीं. सूट के ऊपर कार्डिगन को ओपन पहनने से लुक ज्यादा रिलैक्स्ड और मॉडर्न दिखता है. इससे शर्ट या टॉप को हाईलाइट होने का मौका मिलता है.

बेल्ट के साथ

अगर आप थोड़ा एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं, तो लॉन्ग कार्डिगन के ऊपर पतली बेल्ट लगाएं. इससे आपकी वेस्ट लाइन डिफाइन होगी और सूट के साथ कार्डिगन एक स्ट्रक्चर्ड लुक देगा.

कंट्रास्ट कलर

हर बार सेफ कलर्स ही क्यों? न्यूट्रल सूट के साथ ब्राइट या पेस्टल कार्डिगन पहनकर आप अपने लुक को फ्रेश बना सकती हैं. ये छोटा सा कंट्रास्ट आपके पूरे लुक को खास बना सकता है.

शॉर्ट कार्डिगन

अगर आपका सूट लॉन्ग कुर्ती या एंकल लेंथ है, तो इसके साथ शॉर्ट कार्डिगन ट्राई करें. ये लुक को बैलेंस करता है और आपको यंग, फ्रेश फील देता है.

एक्सेसरीज़

सूट और कार्डिगन का स्टाइल तभी पूरा होता है जब सही एक्सेसरीज़ हों. मिनिमल नेकलेस, स्टाइलिश वॉच या स्लिंग बैग आपके लुक में चार चांद लगा सकते हैं.