22 JUNE 2025
आपने इन खूबसूरत चिकनकारी सूट को देखा है? कंट्रास्ट दुपट्टे के साथ पाएं स्टालिश लुक.
ऑरेंज दुपट्टा
ऑफ व्हाइट पार्टी वियर कुर्ता सेट को आप इस तरह के हैवी ऑरेंज दुपट्टे के साथ भी पहन सकती हैं. ये कंट्रास्ट कॉम्बिनेशन आपके सूट लुक को काफी क्लासी बना देगा.
चूड़ीदार विद येलो दुपट्टा
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने ऑफ व्हाइट कलर का खूबसूरत चूड़ीदार चिकनकारी सूट पहना था. उन्होंने इस कुर्ता सेट को कंट्रास्ट येलो दुपट्टे के साथ पेयर किया.
नेट दुपट्टा
श्रद्धा कपूर भी इंडियन आउटफिट्स को काफी पसंद करती हैं. यहां वो पेस्टल कलर के चिकनकारी कुर्ता सेट में बहुत ही प्यारी लग रही हैं.
मैचिंग दुपट्टा
आप चिकनकारी कुर्ता सेट के साथ मैचिंग दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं. इस तरह का सूट आपके लुक को रॉयल और क्लासी टच देगा.
गुलाबी हैवी दुपट्टा
व्हाइट कलर के चिकनकारी कुर्ते के साथ आप इस तरह का कंट्रास्ट लुक भी ट्राई कर सकती हैं. हैवी गुलाबी और बेज कलर का कंट्रास्ट दुपट्टा व्हाइट कुर्ती के साथ काफी अच्छा लग रहा है.
लहरिया दुपट्टा
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी चिकनकारी सूटों की दीवानी हैं. उन्होंने ऑफ व्हाइट चिकनकारी कुर्ता प्लाजो सेट के साथ गुलाबी रंग का लहरिया दुपट्टा कैरी किया.