3 JUNE 2025
ये क्लासिक इयरिंग का मार्केट में है खूब ट्रेंड, पहनकर आप भी एक्ट्रेस को देंगी मात.
गोल्ड स्टड्स
सान्या मल्होत्रा ने गोल्डन कलर की मैटेलिक गोल्ड बनारसी साड़ी को सीधे पल्ले में ड्रेप किया. इस साड़ी लुक को उन्होंने गोल्ड स्टड्स के साथ पेयर किया. गोल्डन जूलरी सान्या के लुक में चार चांद लगा रही है.
मून डिजाइन
कृति सेनन का ये रॉयल लुक काफी हटके है. उन्होंने पेस्टल कलर के शरारा सेट को कलरफुल शेरवानी जैकेट के साथ पहना.
जड़ाऊ स्टड्स
करिश्मा तन्ना का ब्लैक अनारकली कुर्ता सेट वाकई में कमाल लग रहा था. सूट के गले पर एमरॉयड्री पैच काफी शानदार था.
ओवरसाइज झुमकी
कंगना रनौत ऑरेंज कलर की बनारसी साड़ी में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.
स्टेटमेंट झुमकी
सान्या मल्होत्रा का ये साड़ी लुक गर्मियों के फंक्शन के लिए बढ़िया ऑप्शन है. उन्होंने अपने स्लीक एलिगेंट लुक को स्टेटमेंट झुमकी के साथ पूरा किया.
पर्ल स्टड्स
करिश्मा तन्ना इस प्रिंटेड शिफॉन साड़ी में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. गर्मियों में आप भी इस तरह का लुक क्रिएट कर सकती हैं.