27 JUNE 2025

इन लिपस्टिक शेड्स को लगाकर एक्ट्रेस जैसा दिखेगा रूप! आप भी करें एक बार जरूर ट्राई.

डार्क पिंक

प्रिंयका चोपड़ा की तरह कैजुअल वियर में बोल्ड लुक चाहती हैं तो फिर आप भी डार्क पिंक कलर की लिपस्टिक लगाएं. ये शेड हर इंडियन लड़की पर अच्छा लगता है.

न्यूड ब्राउन

कियारा आडवाणी और आलिया भट्ट की तरह आप भी अपने मेकअप कलेक्शन में न्यूड ब्राउन लिपस्टिक जरूर शामिल करें.

रेड लिपस्टिक

ब्लैक कलर के अनारकली सूट में कृति सेनन का लुक वाकई में कमाल लग रहा है. एक्ट्रेस ने रेड लिपस्टिक और बालों में लाल रंग के फूल लगाकर अपने सूट लुक को क्लासी और रॉयल बनाया.

वाइन कलर

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का ये लुक काफी शानदार है. उन्होंने व्हाइट कलर के आउटफिट के साथ वाइन कलर का लिप शेड लगाया.

न्यूड शेड

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ने व्हाइट कलर के सूट के साथ न्यूड लिपस्टिक शेड लगाया. स्मोकी आइज़ और न्यूड लिपस्टिक का कॉम्बिनेशन काफी शानदार लग रहा है.

ब्राउन

ब्राउन कलर की लिपस्टिक भी हमेशा फैशन में रहती है. इस तरह का एक शेड आपकी वैनिटी में भी जरूर होना चाहिए.