06 Nov 2025
ट्रेंडिंग मेहंदी से दूल्हा-दुल्हन बनेंगे आकर्षण का केंद्र, नहीं हटेगी लोगों की नजर.
सर्कल डिजाइन
शादी की रस्में स्टाइल के साथ-साथ इमोशन्स से भी भरी होती हैं. जय माला से लेकर दुल्हन की विदाई तक, शादी में कई खूबसूरत पल होते हैं.
मंडाला मेहंदी
मेहंदी एक ऐसी खूबसूरत कहानी कहती है जिसे शब्दों की जरूरत नहीं पड़ती. इसकी लकीरों में छिपे डिजाइन दिल में बस जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी सबसे दिल में बसना चाहती हैं, तो मंडाला डिजाइन वाली मेहंदी अच्छी च्वॉइस है.
मिनिमलिज़्म
आज की दुल्हनें और दूल्हे ट्रेडिशनल भारी-भरकम मेहंदी पैटर्न से हटकर कुछ अलग और खास चाहते हैं. ऐसे में ज्यादातर लड़के-लड़कियां मिनिमलिज़्म को अपना रहे हैं.
फिंगर डिजाइन
आज कल मिनिमल फिंगर मेहंदी डिजाइन भी काफी ट्रेंड में हैं. जिन दूल्हा-दूल्हन को हैवी मेहंदी पसंद नहीं है, वो इस तरह का लाइट मेहंदी पैटर्न भी लगवा सकती हैं
ट्रेडिशन में ट्विस्ट
आज की जेनरेशन पुराने जमाने की आर्ट से हटकर मीनिंगफुल मिनिमलिज़्म को अपना रही है. यही वजह है कि अब हल्के, क्लीन और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं.
ग्रूम के लिए भी बेस्ट
वैसे, सिर्फ लड़कियां ही नहीं, लड़के भी शादी के दिन अपने हाथों पर मेहंदी लगवाते हैं. ज्यादातर लड़के अपनी पार्टनर का नाम या फिर उसके नाम का इनीशियल बनवा लेते हैं.