त्योहार के खास मौके पर ड्रेडिशनल लुक में आया सलवार सूट का नया डिजाइन, आपको भी देगा सेलेब्रिटी वाला लुक.

07 JULY 2025

अंगरखा स्टाइल अनारकली सूट

अंगरखा पैटर्न वाले फ्लेयर्ड अनारकली सूट इस बार काफी ट्रेंड में हैं. ब्राइट कलर, हैंडवर्क बॉर्डर और टसल डीटेलिंग इन सूटों को परफेक्ट फेस्टिव चॉइस बनाते हैं.

चिकनकारी सूट

लखनऊ के फेमस चिकनकारी सूट हमेशा फैशन में रहते हैं. ये इस रक्षाबंधन के लिए भी हिट हैं. व्हाइट या पेस्टल टोन में ये चिकनकारी सूट बहुत ही स्टाइलिश लुक देते हैं.

शरारा सूट

गोटा पट्टी वर्क वाले शरारा सूट हर फेस्टिवल में चार चांद लगा देते हैं. इस राखी आप भी ब्राइट कलर वाले शरारा सूट अपने लिए पिक कर सकती हैं.

फ्लोरल प्रिंट सूट

गर्मियों में रक्षाबंधन हो तो आराम और स्टाइल दोनों ही जरूरी है. लाइटवेट कॉटन फैब्रिक में बने फ्लोरल प्रिंट सूट सेट आपको त्योहार के दिन भी फ्रेश और एलिगेंट लुक देंगे.

जैकेट स्टाइल सलवार सूट

अगर आप अपने ट्रेडिशनल लुक को मॉडर्न ट्विस्ट देना चाहती हैं, तो लॉन्ग जैकेट वाले सलवार सूट को त्योहार के दिन ट्राई करें. इस तरह के सूटों पर कढ़ाई या मिरर वर्क होगा तो और शानदार लुक मिलेगा.

केप स्टाइल कुर्ता

केप स्टाइल कुर्ता डिज़ाइन इस बार हर फैशनिस्टा की पसंद बन चुके हैं. इसे सिंपल पैंट्स और स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ पहनें और क्लासी लुक पाएं.