25 Aug 2025
साड़ी के साथ इन ट्रेंडी ब्लाउज का काफी क्रेज, डिजाइनर फ्रंट और बैक नेकलाइन से मिलेगा परफेक्ट लुक.
डीप वी नेक
ये ब्लाउज डिज़ाइन किसी भी पार्टी या वेडिंग फकंशन के लिए परफेक्ट है. फ्रंट में डीप वी नेक और बैक पर डोरी या टाई अप पैटर्न आपके लुक को ग्लैमरस और मॉडर्न बना देगा.
बोट नेक
बोट नेक हमेशा से ही एलिगेंट और रॉयल दिखता है. अगर इसे बैक पर कीहोल कट के साथ बनवाया जाए तो ये डिज़ाइन ट्रेडिशनल और स्टाइलिश का बेहतरीन कॉम्बिनेशन बन जाता है.
स्वीटहार्ट नेकलाइन
स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्लाउज आपके फ्रंट लुक को एलिगेंट और अट्रैक्टिव बनाती है. इसके साथ डीप स्क्वायर बैक नेक डिजाइन परफेक्ट बैलेंस बनाता है.
हाई नेक ब्लाउज
हाई नेक ब्लाउज़ का ट्रेंड कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. अगर आप बैक में नेट फैब्रिक का इस्तेमाल करती हैं, तो ये आपको एक क्लासी और ग्लैमरस अंदाज़ लुक देगा.
हाल्टर नेक
यंग और ट्रेंडी लुक चाहने वाली लड़कियों के लिए हाल्टर नेक वाले ब्लाउज सबसे हॉट डिज़ाइन है. हाल्टर नेक फ्रंट को स्ट्रैपी बैक के साथ पेयर करने पर ये लुक मॉडर्न पार्टियों के लिए परफेक्ट बन जाता है.
यू-नेक
अगर आप पारंपरिक लेकिन फैशनेबल लुक चाहती हैं, तो यू-नेक फ्रंट वाले ब्लाउज भी बेस्ट रहते हैं. जरी वर्क से सजा बैक डिजाइन इनके लिए बेस्ट ऑप्शन है.