19 JULY 2025

फैशन की दुनिया में ट्रेंड कर रहे हैं बैक ब्लाउज डिजाइन, साड़ी को बनाएगा रॉयल और एलिगेंट.

डीप वी बैक डिज़ाइन

सिंपल और बोल्ड डीप वी कट बैक वाला ब्लाउज़ ट्रेडिशनल लुक में आपको मॉडर्न स्टाइल देता है. आप इस तरह के नेक डिजाइन को लेस या टसल से सजाकर और भी एलीगेंट लुक पा सकती हैं.

डोरी वाला बैक लुक

ट्रेडिशनल लेकिन कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होने वाला ये बैक ब्लाउज डिज़ाइन बहुत ही शानदार लगता है. डोरी वाले ब्लाउज को आप बीड्स या शीशे के वर्क से और शानदार बना सकती हैं.

कीहोल स्टाइल डिजाइन

कीहोल यानी बीच में एक गोल या ड्रॉप शेप कट वाला बैक ब्लाउज डिज़ाइन, एथनिक के साथ-साथ इंडो वेस्टर्न साडी लुक के लिए भी शानदार ऑप्शन है.

शीयर नेट डिजाइन

अगर आप साड़ी को ग्लैमरस टच देना चाहती हैं, तो नेट फैब्रिक वाला बैक ब्लाउज डिज़ाइन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट रहेगा. इसमें स्टोन या सेक्विन वर्क ऐड करके आप स्टाइल को और बढ़ा सकती हैं.

क्रिस क्रॉस डिज़ाइन

यंग लड़कियों के बीच क्रिस क्रॉस बैक ब्लाउज डिजाइन काफी ट्रेंड में है. क्रिस-क्रॉस स्ट्रैप्स वाला स्टाइल, बैक को बोल्ड और स्टेटमेंट लुक देता है.

बटन लाइन बैक डिज़ाइन

क्लासिक और रेट्रो फील के लिए आप अपने ब्लाउज के बैक पर बटन लाइन डिज़ाइन बनवा सकती हैं. कमर की सीधी लाइन में लगे बटन आपके लुक को रॉयल और एलिगेंट टच देते हैं.