1 MAY 2025
मार्केट में आ गए नए डिजाइन के ब्लाउज, सिलवाने की जगह एक नजर इधर भी दौड़ाएं
स्ट्रेपी ब्लाउज
गर्मी के मौसम के लिए स्ट्रेपी ब्लाउज लड़कियों की पहली पसंद बन चुके हैं. आप भी आलिया भट्ट की तरह अपनी लाइटवेट साड़ी को इस तरह के ब्लाउज के साथ पेयर करें.
पफ स्लीव ब्लाउज
अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं तो फिर श्रद्धा आर्या जैसा लुक ट्राई कर सकती हैं. उन्होंने अपनी रेड कलर की साड़ी को मैचिंग पफ स्लीव ब्लाउज के साथ स्टाइल किया.
वी नेक ब्लाउज
हिना खान का ये साड़ी लुक वाकई में काफी शानदार हैं. उन्होंने बॉर्डर से मैच करते हुए वाइन कलर के ब्रोकेट वी नेक ब्लाउज के साथ पहना था.
ब्रॉड नेक डोरी ब्लाउज
अगर आपको महारानी जैसी फीलिंग चाहिए तो फिर इस तरह की ऑर्गेंजा साड़ी को आप भी ब्रॉड नेक डोरी ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं.
लटकन ब्लाउज
ब्लाउज के बैक पर इस तरह की लटकन बहुत ही क्लासी लुक देती हैं. आप भी अपने पार्टी वियर साड़ियों को इस तरह से स्टाइल करेंगी तो कमाल दिखेंगी.
डोरी ब्लाउज
एमरॉयड्री वर्क वाले इस पिंक ब्लाउज के बैक में मैचिंग लटकन लगाई गई थी. आप भी अपनी प्लेन साड़ियों के साथ इस तरह का डिजाइनर ब्लाउज पहन सकती हैं.