1 MAY 2025
Eesha Rebba अदाओं से काटती हैं बवाल, आप भी उनके स्टाइल को कॉपी करके लग सकती हैं कमाल
डायमंड इयरकफ
ईशा रेब्बा का ये ब्लैक लहंगा लुक काफी अच्छा लग रहा है. अपने आउटफिट को उन्होंने डायमंड जूलरी के साथ स्टाइल किया.
ट्रेडिशनल झुमकी
प्लेन साड़ी में ईशा रेब्बा का सिंपल इंडियन लुक आपको भी पसंद आएगा. इस साड़ी को उन्होंने कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ पहना.
हैंगिंग इयररिंग
रॉयल ब्लू कलर की साड़ी को ईशा रेब्बा ने मैचिंग हैवी एमरॉयड्री वाले स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना. उन्होंने कानों में हैंगिंग इयररिंग्स पहनकर इस लुक को स्टाइल किया.
पर्ल ड्रोप इयररिंग्स
ईशा रेब्बा का ये लुक किसी भी हल्दी फंक्शन को खास बना सकता है. वैसे इस तरह की सॉटन साड़ियां आप किसी भी मौके पर पहन सकती हैं.
ड्राप इयररिंग्स
कॉटन साड़ियों में ईशा रेब्बा जैसा एलिगेंट लुक पाने के लिए आप भी ड्राप इयररिंग्स पहन सकती हैं. मैसी हेयर और लाइट मेकअप के साथ आप भी ऐसी दिख सकती हैं.
चांदबाली
ब्लू कलर की प्री ड्रेप्ड साड़ी को ईशा रेब्बा ने मैचिंग कलर के शॉर्ट स्लीव ब्लाउज के साथ पेयर किया. आप भी उनकी तरह अपनी साड़ी को चांदबाली के साथ स्टाइल कर सकती हैं.