17 JUNE 2025
ट्रेडिशनल लुक के साथ Honey Rose जैसे इयररिंग्स पहनकर खिल उठेगा रूप, एक बार करें ट्राई.
लेटेस्ट डिजाइन
कट वर्क वाली डायमंड और गोल्ड जूलरी इन दिनों काफी ट्रेंड में है. ऐसे में आप इस तरह की जूलरी अपनी साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
स्टोन इयररिंग
मलयालम एक्ट्रेस हनी रोज़ का ये लहंगा लुक बहुत ही कमाल का लग रहा है. उन्होंने अपने गुलाबी रंग के लहंगे को स्टोन वर्क जूलरी के साथ पेयर किया.
ऑक्सीडाइज जूलरी
हनी रोज़ गुलाबी रंग की साड़ी पहने हुए बला की खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने अपनी सिंपल साड़ी को मैचिंग ब्लाउज, परफेक्ट मेकअप, सिंपल हेयर बन और ऑक्सीडाइज जूलरी के साथ स्टाइल किया.
रूबी इयररिंग
प्रिंटेड साड़ियां गर्मियों में खूब पसंद की जाती हैं. हनी रोज भी कॉटन प्रिंटेड साड़ी पहनकर मौसम का मज़ा देती दिख रही हैं. उन्होंने इस साड़ी के साथ रूबी इयररिंग पेयर किए.
बिग साइज झुमकी
ब्लैक साड़ी में पूल किनारे बैठीं एक्ट्रेस हनी रोज़ का अंदाज़ देखने लायक था. उन्होंने अपनी प्लेन ब्लैक साड़ी को मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज और बिग साइज़ ऑक्सीडाइज झुमकी के साथ स्टाइल किया.
मीनाकारी झुमकी
एक्ट्रेस हनी रोज़ का ये साड़ी लुक देखकर आपको भी मिस्टर इंडिया की श्रीदेवी की याद आ जाएगी. खैर, उन्होंने इस साड़ी के साथ खूबसूरत मीनाकारी झुमकी पहनी.