वेडिंग सीजन में पहनें इन ट्रेंडी कलर्स के लहंगे, दिखेंगी खूबसूरत
ट्रेडिशनल आउटफिट्स के कलर कॉम्बिनेशन को लेकर ट्रेंड हमेशा से बदलता रहता है.
शादी सीजन
इस शादी सीजन चटकीले रंगों की बजाय हल्के रंग के कपड़े काफी ट्रेंड में हैं.
ट्रेंडी आटफिट्स
ऐसे में आज हम आपके लिए कई बॉलीवुड हसीनाओं से इन्सपायर्ड पेस्टल लंहगे लेकर आए हैं.
पेस्टल लहंगे
पेस्टल कलर के लहंगे सेलिब्रिटीज के बीच काफी ट्रेंड में हैं. इस लहंगे में आप भी सारा की तरह बला की खूबसूरत दिख सकती हैं.
मिरर वर्क लहंगा
इस फ्लोरल आयवरी लहंगे में अवनीत कौर स्टाइल स्टेटमेंट सेट करती हुई दिख रही हैं.
आयवरी लहंगा
किसी की शादी अटैंड करने के लिए दीपिका पादुकोण का यह गोल्डन एम्ब्रॉयडरी लहंगा बेस्ट लुक दे सकता है.
गोल्डन वर्क लहंगा
शादी में अगर आप पेस्टल कलर नहीं पहनना चाहती तो रॉयल ब्लू कलर के लहंगे का चुनाव कर सकती हैं.
रॉयल ब्लू लहंगा
शादी अटैंड करने जा रही हैं तो टीवी एक्ट्रेस निधि शाह के इस मिड स्लिट कट मल्टीकलर लहंगे से इन्सपिरेशन ले सकती हैं.
मल्टीकलर लहंगा