11 JULY 2025
ये हैं मार्केट में सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग सूट-सलवार के डिजाइन्स, परफेक्ट फैशन के लिए एक बार जरूर करें चयन.
प्रिंटेड प्लाजों सूट
2025 में जियोमेट्रिक प्रिंट्स की मांग तेजी से बढ़ी है. ऐसे प्रिंट्स वाले प्लाज़ो सूट्स ना सिर्फ मॉडर्न लुक देते हैं बल्कि हल्के फैब्रिक से बने होने की वजह से काफी कंफर्टेबल भी रहते हैं.
शीर कुर्ता सेट
शीर यानी हल्के ट्रांसपेरेंट कपड़े के कुर्ते गर्मियों में खूब ट्रेंड में रहते हैं. आप इन्हें सिंपल स्ट्रेट पैंट्स के साथ पेयर कर सकती हैं.
डिजिटल प्रिंट अनारकली सूट
अनारकली सूट का चार्म सालों से चलता आ रहा है और ये कभी खत्म नहीं होगा. 2025 में ये डिजिटल प्रिंट्स के साथ और भी स्टाइलिश हो गया है.
फ्रंट स्लिट कुर्ता सेट
इस साल फ्रंट स्लिट कुर्ते और शरारा का कॉम्बिनेशन बड़े फैशन लवर्स की पहली पसंद बने हैं. ये लुक ट्रेडिशनल होते हुए भी ग्लैमर से भरे होते हैं.
मलमल कॉटन सूट
गर्मियों और ऑफिस वियर के लिए मलमल कॉटन के स्ट्रेट सूट्स एकदम ट्रेंडी और कंफर्टेबल हैं. हल्के कलर, एंब्रॉयडरी डिटेलिंग और मिनिमल लुक इन कुर्ता सेट को एलीगेंट बनाते हैं.
एथनिक सूट सेट
साल 2025 में एथनिक सूट्स का ट्रेंड भी खूब छाया हुआ है. सिंपल सलवार कुर्ता जहां कैजुअल वियर के लिए परफेक्ट है तो वहीं, हैवी पार्टी वियर सूट पार्टी स्टाइलिंग के लिए बेस्ट हैं.