30 JUNE 2025

एक्ट्रेस भी पहनती हैं फ्रॉक सूट्स, क्यों रह गईं आप इतनी पीछे; सेलेक्ट करें मनपसंद डिजाइन.

फ्लोरल प्रिंटेड सूट

खूबसूरत रंग बिरंगे फूलों वाले ये कॉटन फ्रॉक सूट आपके पूरे लुक को फ्रेश बना देंगे. ये डिज़ाइन उन लड़कियों के परफेक्ट हैं जिन्हें नेचुरल दिखना पसंद होता है.

एमरॉयड्री नेकलाइन सूट

इस तरह के एमरॉयड्री नेकलाइन वाले अनारकली सूट हर जगह के लिए परफेक्ट हैं. गले पर की गई खूबसूरत कढ़ाई आपके आउटफिट को रॉयल टच देती है.

पेस्टल शेड्स सूट

लाइट कलर्स गर्मियों के लिए सबसे कूल और कंफर्टेबल ऑप्शन हैं. हल्के रंगों में ये कॉटन अनारकली सूट आपको ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न लुक भी देंगे.

बॉर्डर डिज़ाइन्स

अगर आप कुछ हटके और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं, तो कॉटन के ऐसे फ्रॉक डिज़ाइन आपके लिए बेस्ट हैं. इस तरह के कुर्ता सेट को आप ऑफिस से लेकर किसी पूजा के लिए भी यूज कर सकती हैं.

एथनिक प्रिंट

ट्रेडिशनल के साथ बेस्ट लुक चाहिए, तो इस तरह के एथनिक प्रिंट्स वाले कॉटन सूट आपको जरूर पसंद आएंगे. इस तरह के डिजाइन आपको क्लासी सॉफिस्टिकेटेड लुक देंगे.

फ्लेयर्ड सूट

फुल स्लीव और घेरेदार कॉटन अनारकली सूटों का फैशन काफी टाइम से चल रहा है. आप भी इस तरह का एक सूट अपने समर कलेक्शन में जरूर शामिल करें.