20 Nov 2025
सर्दी से बचने के साथ अपने स्टाइल को करें अपग्रेड, इन ट्रेंडी विंटर सूट को करें ट्राई.
कश्मीरी कुर्ता सेट
कश्मीरी ऊन से बना इस तरह का सूट सेट विंटर में बहुत सॉफ्ट और गर्म रहता है. लाइटवेट लेकिन रिच एम्ब्रॉयडरी वाले कुर्ते और स्ट्रेट पैंट का कॉम्बिनेशन हर उम्र की लड़कियों पर अच्छा लगता है.
पश्मीना प्रिंटेड सूट
पश्मीना का नाम ही काफी है. इसकी फैब्रिक क्वालिटी सॉफ्ट और स्किन-फ्रेंडली होती है. पश्मीना प्रिंट्स वाले विंटर सूट सेट काफी हल्के, कंफर्टेबल और एलीगेंट लगते हैं.
वेलवेट सूट सेट
वेलवेट सूट यानी विंटर फैशन का सुपरस्टार. डार्क कलर में बना वेलवेट सूट आपको एकदम ग्लैमरस लुक देता है. गोटा या जरी वर्क वाला दुपट्टा इस तरह के सूट के साथ स्टाइल को और भी रिच बना देता है.
थर्मल लाइनिंग सूट
जिन लड़कियों को लाइट और सिंपल लुक पसंद है, उनके लिए थर्मल लाइनिंग वाले कॉटन सूट बेस्ट हैं. बाहर से सिंपल कॉटन, अंदर से थर्मल लेयर वाले ये सूट सेट आपको ठंड से बचाते हैं. साथ
को-ऑर्ड सेट
आजकल वुलन को-ऑर्ड सेट काफी ट्रेंड में हैं. पैस्टल कलर्स में बने ये सेट न सिर्फ फोटोज में खूबसूरत लगते हैं बल्कि ऑफिस और कैजुअल आउटिंग के लिए भी स्टाइलिश रहते हैं.