अदिति राव हैदरी भारत की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं.
अदिति राव हैदरी ने रॉकस्टार, पद्मावत , जुबली, चेक्का चिवंता वानम और महा समुद्रम सहित हिंदी और तमिल,कई प्रमुख फिल्मों और सीरीज में काम किया है.
अदिति राव हैदरी को एथनिक आउटफिट फैशन आइकन के रूप में भी जानी जाती हैं.
अदिति राव हैदरी को एथनिक आउटफिट फैशन आइकन के रूप में भी जानी जाती हैं.
अदिति राव हैदरी ने इंडिया कॉउचर वीक में रितु कुमार कॉउचर’ 23 के लिए इस इंडो-वेस्टर्न एथनिक आउटफिट को पहनकर रैंप पर वॉक किया.
अदिति राव हैदरी को ज्यामितीय पैटर्न और सेक्विन के साथ हल्के पेस्टल पीले रंग की प्रियल साड़ी में देखा गया था.