27 june 2025

दोस्त की शादी में कुछ इस तरह लगाए हॉटनेस का तड़का

क्या आप भी अपनी सहेली के शादी के लिए बहुत एक्साइटेड हैं लेकिन कपड़ों को लेकर थोड़ा कन्फ्यूज हैं तो अब आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है.

लाइट पिंक लहंगा

अपनी सहेली के शादी में आप इस तरह के लाइट पिंक हैवी लहंगा को कैरी कर सकती हैं.

व्हाइट लहंगा

इस तरह के हैवी घेरे वाले लहंगे भी आजकल काफी ट्रेंड में हैं. इस तरह के लहंगे के साथ आप लाइट ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं.

फ्लोलर लहंगा

ट्रेडिशनल के साथ-साथ मॉडर्न लुक पाने के लिए आप इस तरह के फ्लोलर लहंगा स्टाइल कर सकती हैं.

सिंपल लहंगा

अगर आप अपनी सहेली की शादी में लहंगा कैरी करना चाहती है पर वह ज्यादा हैवी न हो तो आप एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के लहंगे से आइडिया ले सकती हैं.

डार्क लहंगा

इस तरह के डार्क कलर के लहंगे भी पहनने में बड़े प्यारे लगते हैं. आप इनके ब्लाउज के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं.