फेस ग्लो के लिए इस तरह ट्राई करें रोजवॉटर मास्क

इन गर्मियों में अपने फेस के ग्लो करवाने के लिए रोज वॉर एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें एंटीसेप्टिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी और कूलिंग प्रॉपर्टीज शामिल है जो ईपकी स्किन को ग्लो करवाने में मदद करता है.

अगर आप चेहरे पर ग्लो चाहते हैं तो रोजाना रोज वॉटर से बने फेस मास्क को अपनी स्किन केयर रूटिन में शामिल करें.  

रोजाना 

अपने चेहरे के ग्लो के लिए मुल्लतानी मिट्टी और रोज वॉटर का फेस मास्क बनाए.

मुल्लतानी मिट्टी

इस बनाने के लिए मुल्लतानी मिट्टी में रोज वॉटर डाल दें. दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लें.

पेस्ट 

इसे अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाए और सूख जानें पर इसे ठंडे पाने से वॉश कर लें.

ठंडे पाने

एलोवेरा जेल और रोज वॉटर भी आपकी स्किन के ग्लो के लिए एक बेहतर ऑप्शन है.

एलोवेरा 

इसे बनाने के लिए एलोवेरा जेल में रोज वॉटर मिलाएं. इसे 20 मिनट के लिए अपने फेस पर लगाए और वॉश कर लें.

20 मिनट