अजरबैजान और तुर्किये का बॉयकॉट जारी है. ऐसे में ये जानना जरूरी है कि भारत इन दोनों देशों से क्या-क्या सामान आयात और निर्यात करता है.
भारत और अजरबैजान में तंबाकू और उससे जुड़े उत्पादों का बड़ा बाजार है. दोनों ही देश भी आपस में एक-दूसरे से बड़े पैमाने पर तंबाकू और उसके उत्पाद खरीदते हैं.
तंबाकू का है बड़ा बाजार
अजरबैजान से भारत बड़ी मात्रा में तेल खरीदता है. इसके साथ ही ऑर्गेनिक रसायन और पशु चारा भी अजरबैजान से खरीदा जाता है. साल 2023 में अजरबैजान के कच्चे तेल का तीसरा बड़ा खरीददार भारत ही था.
तेल खरीदता है भारत
भारत अजरबैजान से परफ्यूमरी भी खरीदता है. बता दें कि भारत में परफ्यूम का बड़ा बाजार है. इसके अलावा खाल और कच्चा चमड़ा भी खरीदा जाता है.
परफ्यूमरी का होता है लेनदेन
भारत, अजरबैजान को चाय, कॉफी, प्लास्टिक और कागज का निर्यात करता है. इसके साथ ही सिरेमिक उत्पाद भी अजरबैजान को दिए जाते हैं.
चाय-कॉफी देता है भारत
तुर्किये से भारत गोल्ड, सब्जियां, मिनरल ऑयल, चूना, लोहा-इस्पात और सीमेंट जैसे सामानों का भारी मात्रा में खरीदता है.
तुर्किये से आता है गोल्ड और सब्जियां
भारत, तुर्किये को मशीनों के उपकरण, वाहनों के कलपुर्जे, फार्मा प्रॉडक्ट, कपास और प्लास्टिक का निर्यात करता है.
वाहन के कलपुर्जे देता है भारत
जहां भारत का तुर्किये को अप्रैल 2024 से फरवरी 2025 तक 5.2 अरब डॉलर का निर्यात था तो वहीं अजरबैजान को ये निर्यात 8.60 करोड़ डॉलर का था.
कितने अरब का है व्यापार?