2 Nov 2025 

टीवी के वो शोज जिन्होंने लोगों को हंसाने में नहीं छोड़ी कोई कसर

अगर आप दिनभर की थकान के बाद कुछ ऐसे देखना चाहते हैं जो आपके माइंड को थोड़ा रिलैक्स दे, तो सालों से टीवी पर राज कर रहे हैं इन शोज को जरूर देखें. आप अपने परिवार के साथ इसे देख सकते हैं.

गुल्लक

गुल्लक एक प्यारे से मिड्ल क्लास परिवार की कहानी है, जिसमें हंसी के ठहाके का साथ भारतीय परिवार के रोज की किच-किच भी है.

साधारण परिवार 

बिजली का बिल, बच्चों का करियर, मोहल्ले की बातें और बीच-बीच में ढेर सारी हंसी.

पंचायत 

पंचायत सीरीज ने लोगों के दिलों में अलग पहचान बनाई है. हंसी के साथ गांव के जीवन से जुड़ी समस्याओं को भी बखूबी दिखाया गया है.

परेशानी 

गांव के साथ-साथ शहर में भी इस सीरीज ने कमाल किया.इतना ही नहीं लोगों ने गांव में आने वाली परेशानियों के बारे में भी जाना.

ये मेरी फैमिली 

90 के दशक की बेहद शानदार सीरीज ये मेरी फैमिली के बारे में लोग आज भी बात करते हैं. ये शोज हमारे बचपन की याद को ताजा कर देता है.

आकर्षित 

इसमें भाई-बहन की लड़ाई और परिवार के बॉन्ड को बड़े ही प्यार के साथ दिखाया है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

साराभाई vs साराभाई 

साराभाई vs साराभाई कार्यक्रम साराभाई परिवार पर आधारित था जोकि एक कॉमेडी शो था जिसने लोगों को खूब हंसाया है.

गुजराती परिवार

इसकी कहानी एक अमीर गुजराती परिवार की मुखिया माया साराभाई और उनकी मध्यमवर्गीय पृष्ठभूमि वाली बहू मोनिशा के बीच के हंसी-मजाक को दिखाया गया है.

तारक मेहता का उलटा चश्मा

टीवी का सबसे लंबा चलने वाला कॉमेडी शो तारक मेहता का उलटा चश्मा देशवासियों की पहली पसंद है.

गोकुलधाम सोसायटी 

इसकी गोकुलधाम सोसायटी में रहने वाले कई जाति के परिवारों की है जो साथ में रहते हैं और हर कहानी के साथ सोशल मैसेज देते हैं.