27 MAY 2025
साड़ी और लहंगे के साथ बनाए अपना ट्रेडी हेयरस्टाइल, लुक को देखकर लोग भी हो जाएंगे हैरान.
सॉफ्ट कर्ल
माही विज रॉयल ब्लू कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने हैंगिंग इयररिंग, मिनिमल मेकअप और सॉफ्ट कर्ल ओपन हेयर के साथ इस लुक को कम्पलीट किया.
मैसी चोटी
अदिति राव हैदरी बैंगनी रंग की साड़ी पहनकर बला की खूबसूरत लग रही हैं. आप भी उनकी तरह साड़ी के साथ मैसी चोटी ट्राई करेंगी तो बहुत अच्छी लगेंगी.
परांदा स्टाइल
काफी समय से परांदा और हेयर एक्सेसरीज का ट्रेंड चल रहा है. इस ट्रेंड में शामिल होने के लिए आप भी अपने लहंगे के साथ शनाया कपूर जैसी हेयरस्टाइल बना सकती हैं.
गजरा बन
तमन्ना भाटिया का ये खूबसूरत लहंगा लुक आपको भी पसंद आएगा. उन्होंने ट्रेडिशनल लुक के लिए लहंगे के साथ गजरा बन बनाया और गोल्डन जूलरी पहनी.
लो बन
बनारसी साड़ी में ट्रेडिशनल लुक के लिए आप भी राशी खन्ना जैसा लुक क्रिएट कर सकती हैं.