14 Dec 2025
इन कलर की साड़ियों ने बनाया यूनिवर्सल में दबदबा! हर स्किन पर छा जाती हैं; जानें कौन-कौन से हैं कलर.
रॉयल रेड
एवरग्रीन रेड कलर इंडियन फैशन का सबसे क्लासिक और पावरफुल शेड माना जाता है. ये हर स्किन टोन को ब्राइट और ग्लोइंग लुक देता है. शादी, फेस्टिव या खास मौकों के लिए रॉयल रेड साड़ी हमेशा हिट रहती है
नेवी ब्लू
नेवी ब्लू ऐसा कलर है जो चेहरे पर अलग ही शाइन लेकर आता है. ये रंग गोरी और सांवली, दोनों स्किन टोन पर शानदार लगता है.
एमराल्ड ग्रीन
फ्रेश और रिच लुक के लिए एमराल्ड ग्रीन कलर की साड़ी परफेक्ट ऑप्शन है. ये कलर हर स्किन टोन पर क्लासी लगती है. ये रंग न ज्यादा लाउड लगता है और न ही फीका.
मस्टर्ड येलो
मस्टर्ड येलो एक ऐसा शेड है जो चेहरे पर वॉर्मथ और ग्लो, दोनों लाता है. ये रंग भी हर तरह की स्किन टोन पर बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है.
सॉफ्ट पिंक
ब्लश पिंक या रोज़ पिंक जैसे सॉफ्ट शेड्स हर स्किन टोन पर सॉफ्ट और ग्रेसफुल दिखते हैं. इस तरह के पेस्टल शेड्स वैसे भी काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं.
ब्लैक
रेड की तरह ब्लैक भी एवरग्रीन रंग है जो हर महिला को कॉन्फिडेंट और ग्लैमरस लुक देता है, फिर चाहे स्किन टोन कोई भी हो.