चांद सा रौशन चेहरा पाने के लिए इस तरह करें घी का उपयोग
भागदौड़ भरी जिंदगी और खराब लाइफस्टाइल के चलते आपकी स्किन खराब हो जाती है. ऐसे में अगर आपको चांद सा रौशन चेहरा चाहिए तो कुछ इस तरह घी एक अच्छा ऑप्शन है.
घी में विटामिन A,D E, K के साथ फैटी एसिड जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं.
पोषक तत्व
घी को बेसन के साथ लगाने से आपका चेहरा चांद जैसा चमकेगा.
चमकेगा
घी और बेसन को फेस पर लगाने के लिए दोनों को अच्छे से मिलाएं और फिर धो लें. आपको फर्क दिखने लगेगा.
फेस
वहीं, अगर आपकी स्किन ड्राई है तो घी से मसाज बेहद फायदेमंद होता है.
फायदेमंद
घी और केसर का साथ में यूज करने से आपका चेहरा जवां दिखने लगता है.
घी और केसर
इसे लगाने के लिए दोनों को अच्छे से मिलाएं और फिर इसे फेस पर लगाएं और वॉश कर लें.
तरीका