14 Nov 2025
शादी के सीजन में वेलवेट सूट का जलवा! पहनने के बाद मिलेगा ट्रेंडिंग लुक; एक बार जरूर करें ट्राई.
ब्लू वेलवेट सूट
ब्लू कलर का वेलवेट सूट सबसे सेफ और रॉयल ऑप्शन है. ब्लू कलर हर स्किन टोन पर अच्छा लगता है और खासकर नाइट फंक्शन में बहुत अट्रैक्टिव लगता है.
एमराल्ड ग्रीन
अगर आप थोड़ा हटकर लेकिन क्लासी लुक चाहते हैं, तो ग्रीन वेलवेट सूट परफेक्ट है. गोल्डन बटन या पॉकेट स्क्वेयर के साथ इस तरह के सूट और भी ग्लैम लुक देते हैं.
वाइन रेड
वाइन रेड कलर हमेशा से ही वेडिंग फंक्शन में फिट बैठता है. दूल्हन के लिए खासतौर पर वाइन या बरगंडी कलर का वेलवेट सूट खूब पसंद किया जाता है.
ब्लैक वेलवेट
ब्लैक कलर कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. गोल्डन थ्रेडवर्क या मेटैलिक बटन इसके रॉयल अपील को और बढ़ा देते हैं. इस तरह का वेलवेट सूट लुक रिसेप्शन नाइट के लिए बिल्कुल बेस्ट है.
नेवी ब्लू
जो लड़कियां इंडो-वेस्टर्न लुक चाहती हैं, उनके लिए नेवी ब्लू कलर का वेलवेट सूट बहुत ही बढ़िया है. बंदगला सूट भी कमाल का ऑप्शन है.
पेस्टल शेड
नई जनरेशन की लड़कियों को कुछ सॉफ्ट शेड्स जैसे डस्टी पिंक, लैवेंडर या बेबी ब्लू ज्यादा पसंद आ रहे हैं. वेलवेट सूटों में भी इस तरह के पेस्टल कलर काफी ट्रेंड में रहते हैं.