20 Jan 2026

बहुत कम खर्च में घूमना है विदेश, तो इन देशों में जरूर जाएं.

थाईलैंड

थाईलैंड शांत मंदिरों, साफ सुथरे आइलैंड और टेस्टी खाने के लिए फेमस है. चियांग माई की सांस्कृतिक जगहों पर आपको शांति मिलेगी. बैंकॉक की नाइटलाइफ को भी आप एन्जॉय कर सकते है.

वियतनाम

वियतनाम के सुंदर नजारें आपके मन को मोह लेंगे. हा लॉन्ग बे की चट्टानों से लेकर होई एन की लालटेन से सजी सड़कों तक, हर चीज बहुत ही खूबसूरत है. यहां रहने, खाने और घूमने का खर्च बुहत ज्यादा नहीं होगा.

म्यांमार

म्यांमार घूमने के लिए बहुत अच्छी जगह है लेकिन यहां भी टूरिज्म ज्यादा नहीं है. बागान में आपको बौद्ध संस्कृति के बारे में जानने को मिलेगा. यहां का माहौल आपको डिजिटल दुनिया से पहले के समय में ले जाएगा.

कंबोडिया

कंबोडिया खास तौर पर अंकोरवाट मंदिर के लिए मशहूर है, जो दुनिया के सबसे शानदार मंदिरों में से एक है. इसके अलावा, आपको शांत शहर और इतिहास की गहरी समझ मिलेगी.

मलेशिया

मलेशिया में मॉडर्न आर्किटेक्चर, कल्चरल जगहें, रेनफॉरेस्ट और बीच हैं. यह पहली बार इंटरनेशनल ट्रैवल करने वालों के लिए आइडियल है. अगर आप फ़्लाइट पहले से बुक करते हैं, तो टिकट, होटल और खाने का खर्च ₹50,000 से कम में हो जाएगा.

श्रीलंका

श्रीलंका एक छोटा आइलैंड देश है जहां कई तरह के बीच, धुंधले चाय के बागान और पुराने मंदिर हैं. एक दिन आप किसी साफ़-सुथरे बीच पर घूम सकते हैं और अगले दिन हरे-भरे नज़ारों के बीच ट्रेन से सफर का मजा ले सकते हैं.

इंडोनेशिया

इंडोनेशिया में शानदार समुद्र तटों और आध्यात्मिक स्थलों के लिए मशहूर है. यहां पर स्कूटर किराए पर लेना और स्थानीय भोजन करना बहुत सस्ता है. 

नेपाल

हिमालय की गोद में बसा, भारतीय यात्रियों के लिए वीज़ा-फ्री और बेहद सस्ता विकल्प है.

भूटान

वीज़ा की ज़रूरत नहीं यहां पर परमिट चाहिए होता है. यहां की खासियत है कि ये 70 फीसदी पहाड़ियों से घिरा है और यहां की हवा बहुत शुद्ध है. भूटान में कोई बड़ी आधुनिक औद्योगिक इंडस्ट्री नहीं है, ये देश अपने पारंपरिक औद्योगों पर निर्भर है.