बारिश के मौसम में इन 6 जगहों पर जाना हो सकता है रिस्की, अब जानिए क्यों!

5 July 2025

अगर आप भी मानसून में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो गलती से भी इन जगहों पर ना जाएं!मानसून में यात्रा रोमांचक जरूर होती है, लेकिन कुछ जगहों पर जाना खतरे से खाली नहीं.

बारिश में यहां लगातार भारी वर्षा होती है, जिससे भूस्खलन और ट्रैवल में दिक्कतें हो सकती हैं.

चेरापूंजी, मेघालय

मानसून में बादल फटना और लैंडस्लाइड की घटनाएं आम हो जाती हैं.

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाके

इस मौसम में रास्ते फिसलन भरे होते हैं और कई बार भारी बारिश से रास्ते बंद भी हो सकते हैं.

लेह-लद्दाख

बाढ़ और जलभराव की समस्या के चलते नाव की सवारी और ट्रैवल रिस्की हो सकता है.

केरल के बैकवॉटर क्षेत्र

बारिश के कारण लैंडस्लाइड्स और रास्तों की खराब हालत यात्रियों के लिए परेशानी बन सकती है.

कूर्ग, कर्नाटक

मॉनसून में तेज़ लहरें और प्रतिबंधित वाटर स्पोर्ट्स का अनुभव आपकी छुट्टियों को बिगाड़ सकता है.

गोवा के समुद्री तट