21 JULY 2025

वामिका गब्बी के ट्रेडिशनल लुक पर हर कोई होता है फिदा, मॉडर्न स्टाइल का भी होता है मिक्सचर.

ट्रेडिशनल लहंगा

वामिका गब्बी का मिरर वर्क और गोटा पट्टी वाला ब्राइट कलर लहंगा फेस्टिव मूड के लिए एकदम परफेक्ट है. उन्होंने इसे मैचिंग दुपट्टे और भारी इयररिंग के साथ स्टाइल किया.

ऑर्गेन्ज़ा साड़ी

एक फोटोशूट में वामिका ने पेस्टल ग्रीन ऑर्गेन्ज़ा साड़ी पहनी थी, जिसमें फ्लोरल कढ़ाई का खूबसूरत काम किया गया था. वामिका ने इस साड़ी को वन शोल्डर पिंक कलर के ब्लाउज के साथ पेयर किया.

फ्यूजन साड़ी लुक

वामिका की पेस्टल कलर की प्री ड्रेप्ड साड़ी बहुत ही शानदार लग रही है. उनका ये साड़ी स्टाइल एक मॉडर्न और ट्रेडिशनल का शानदार मिक्स था.

फ्रॉक सूट

अपनी फिल्म भूल चूक माफ के प्रमोशन के लिए वामिका ने सॉफ्ट ग्रीन कलर का प्रिंटेड अनारकली सूट पहना था. समर वेडिंग गेस्ट लुक के लिए उनका ये सूट परफेक्ट इंस्पिरेशन है.

हैवी सूट

वामिका गब्बी ने एम्ब्रॉएडरी वाले फुल फ्लेयर्ड शरारा सूट में शानदार पोज दिया. उन्होंने यहां क्लास और कल्चर, दोनों को खूबसूरती से पेश किया.