26 MAY 2025

मार्केट में छाए हुए हैं Wamiqa Gabbi के साड़ी और लहंगे, देखकर निकल पड़ेंगी खरीदने.

बटरफ्लाई साड़ी

व्हाइट कलर की सॉटन साड़ी पर ब्लू कलर का बटरफ्लाई प्रिंट काफी बढ़िया लग रहा है. वामिका ने इस साड़ी को प्लेन ब्लाउज के साथ पहना.

तितली लहंगा

वामिका गब्बी का ये लहंगा लुक किसी भी वेडिंग फंक्शन के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

ब्लैक साड़ी

वामिका गब्बी का ये ब्लैक साड़ी लुक भी खूब कमाल लग रहा है. वैसे भी हर लड़की के पास एक परफेक्ट ब्लैक साड़ी जरूर होनी चाहिए.

प्रिंटेड लहंगा

गर्मियों के फंक्शन के लिए आप भी वामिका गब्बी जैसा लाइटवेट प्रिंटेड लहंगा पहन सकती हैं. तितली प्रिंट का ये कलरफुल लहंगा यंग लड़कियों के लिए अच्छा ऑप्शन है.

व्हाइट एंड पिंक साड़ी

व्हाइट और पिंक कलर के कॉम्बिनेशन वाली तितली साड़ी में भी वामिका गब्बी बहुत प्यारी लग रही हैं. बैक डोरी स्लीवलेस ब्लाउज के साथ उन्होंने अपनी साड़ी को पेयर किया.

येलो लहंगा

अगर आप रेगुलर लहंगा या साड़ी नहीं पहनना चाहतीं तब, आप फंक्शन में वामिका गब्बी जैसा कॉन्सेप्ट लहंगा पहन सकती हैं.