5 Oct 2025 

करवा चौथ पर दिखना है खूबसूरत तो इन टिप्स को कर लें नोट

करवा चौथ 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दौरान महिलाएं खूब सुंदर दिखना चाहती हैं और अपने पति के लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. हम उनके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जो उन्हें और खूबसूरत बना सकती हैं.

मॉइश्चराइजर

करवा चौथ के मौके पर चमकती त्वाचा पाने के लिए लाइट मॉइश्चराइजर मास्क लगाए. ये आपके चेहरे पर ग्लो लेकर आता है.

लाइट मेकअप 

इस दिन लाइट मेकअप करें. अपने आउटफिट के साथ न्यूड मेकअप भी ट्राई कर सकती हैं. ये आपकी स्किन को और ग्लो कराएगी.

बालों का रखें ध्यान

इस खास मौके पर आप अपने बालों का भी खास ख्याल रखें. इसके लिए आप सीरम का यूज करे. आप हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं.

आंखों पर फोकस 

अपने लुक को और भी ज्यादा अच्छा बनाने के लिए आप आंखों के मेकअप पर ध्यान दें. इस दौरान आप शाइनी मेकअप ट्राई कर सकती हैं.