गर्मियों में पहनने हैं सूट? बनवाएं ऐसे फैंसी बॉटम वियर
सूट में और बढ़िया दिखने के लिए आप स्टाइलिश बॉटम वियर बनवा सकती हैं. आज आपके लिए उन्हीं के कुछ लेटेस्ट डिजाइन लेकर आए हैं.
एलिगेंट लुक के लिए आप अपने सूट के साथ इस तरह का बॉटन बनवा सकती हैं.
एलिगेंट डिजाइन
इस तरह की प्लाजो पैंट बहुत ही रिच लुक देती हैं. आप इन्हें शॉर्ट कॉटन कुर्ती के अलावा पार्टीवियर सूट के साथ भी पहन सकती हैं.
शॉर्ट कुर्ती
प्लाजो पैंट पर इस तरह का वर्क काफी अच्छा लगता है. सिंपल प्लेन कुर्ते के साथ इस तरह का बॉटम खूब खिलेगा.
कट वर्क
रिच लुक के लिए आप अपने बॉटम वियर में साइड स्किट बनवाएं.
साइड स्लिट
आप अपने टेलर को ये तस्वीर दिखाकर अपने नए सूट में इस तरह का बॉटम बनवाएं.
तस्वीर
इस तरह के प्लाजो शार्ट कुर्ती के साथ बहुत ही अच्छे लगते हैं. आप भी इस नए ट्रेंड को फॉलो करके सबसे स्टाइलिश दिख सकती हैं.
बटन पैटर्न
फ्रंट कट प्लाजो भी देखने में बहुत अच्छे लगते हैं. इस तरह की प्लाजो पैंट हर तरह के कुर्ते के साथ अच्छी लगती हैं.
फ्रंट कट
इसके अलावा आप इन्हें जूतियों या फिर हील्स के साथ पहनेंगी तो आपका सूट लुक और निखर जाएगा.
जूतियों
धोली स्टाइल पैंट भी सूट के साथ बहुत अच्छी लगती हैं. इस तरह की पैंट आपको ऑनलाइन और मार्केट दोनों में आसानी से मिल जाएंगी.
धोती स्टाइल
लेस वर्क सिर्फ कुर्ते में ही नहीं बल्कि बॉटम में भी बहुत अच्छा लगता है. लेस आपके आउटफिट को रिच लुक देता है.
लेस वर्क