हैवी साड़ियों के साथ पहने Alia Bhatt जैसे डिजाइनर ब्लाउज.
ट्रेडिशनल साड़ी में मॉर्डन टच देने के लिए आप भी आलिया भट्ट की तरह अपनी सिल्क साड़ी के साथ ट्यूब ब्लाउज पहन सकती हैं.
सब्यसाची की इस डिजाइनर साड़ी में आलिया भट्ट ने मेट गाला में एंट्री मारी थी. खूबसूरत नेट साड़ी को एक्ट्रेस ने फ्रिल स्टाइल ब्लाउज के साथ पेयर किया.
वेलवेट साड़ी काफी टाइम से ट्रेंड में हैं. आलिया भट्ट भी इस ट्रेंड को फॉलो करने से खुद को रोक नहीं पाईं. आप भी अपनी वेलवेट साड़ी को उनकी तरह एक डीपनेक ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं.
वेलवेट साड़ियों के लिए आलिया भट्ट का प्यार कुछ ज्यादा ही है. यही वजह है कि वो ब्लैक कलर की वेलवेट साड़ी में भी नजर आईं. साड़ी को उन्होंने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया.
स्ट्रैपलेस ब्लाउज भी यंग लड़कियों को काफी पसंद आते हैं. साड़ी में ग्लैमरस दिखने के लिए आप भी आलिया भट्ट की तरह अपनी साड़ी को स्ट्रैपलेस ब्लाउज के साथ पहनेंगी तो काफी हॉट दिखेंगी.
सिर्फ साड़ी ही नहीं लहंगे में भी आलिया भट्ट की खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं है. आप भी अपने लहंगे के साथ जब इस तरह का ब्रॉड नेक ब्लाउज पहनेंगी तो कतई जहर लगेंगी.