1 MAY 2025

ड्रेपिंग की झंझट से रहना दूर है तो पहने प्री ड्रेप्ड साड़ी, एक्ट्रेस से भी ज्यादा लगेंगी खूबसूरत.

कॉर्सेट साड़ी

कॉर्सेट साड़ियां इन दिनों बॉलीवुड हसीनाओं की फेवरेट बन चुकी हैं. यहां करीना कपूर भी मैरून कलर की कॉर्सेट साड़ी में गजब ढा रही हैं.

कॉन्सेप्ट साड़ी

अगर आप कॉकटेल या संगीत नाइट के लिए कोई आउटफिट तलाश कर रही हैं तो फिर कियारा आडवाणी के लिए से आइडिया ले सकती हैं.

पर्ल हैंड साड़ी

शिल्पा शेट्टी ने भी एक खूबसूरत प्री ड्रेप्ड कॉन्सेप्ट साड़ी पहनी. आप भी इस तरह की प्री ड्रेप्ड साड़ी पहनकर किसी फंक्शन में जाएंगी तो बहुत अच्छी लगेंगी.

रेड साड़ी

कैटरीना कैफ ने भी एक कॉन्सेप्ट साड़ी पहनकर कैमरे को पोज दिए. उन्होंने मिनिमल मेकअप, लाइट जूलरी और साइड पार्टेड हेयर के साथ इस लुक को कम्पलीट किया.

ब्लैक साड़ी

ब्लैक कलर की प्री ड्रेप्ड या कह सकते हैं कॉन्सेप्ट साड़ी में पूजा हेगड़े का हॉट लुक आपको भी जरूर पसंद आएगा.

कस्टम मेड साड़ी

करीना कपूर खान अंबानी फैमिली के फंक्शन में तरुण तहिलियानी की कस्टम मेड साड़ी पहनकर पहुंची थीं. आप भी उनकी जैसी प्री ड्रेप्ड साड़ी पहनकर सबकी तारीफें बटोर सकती हैं.