12 July 2025 

सावन के महीने में सोमवार को पहनें ऐसे सूट

 12 July 2025 

सावन का पावन महीना शुरू हो गया है. इस महीने में भगवान शिव की अर्चना की जाती है. सोमवार के व्रत में आप इस तरह के सूट को कैरी कर सकती हैं.

प्लाजो सूट 

डार्क ग्रीन कलर के शरारा सूट में एक्ट्रेस बहुत खूबसूरत लग रही हैं. इसके साथ उन्होंने लंबे झुमके कैरी किए हैं और बालों को खुला छोड़ा है.

चिकनकारी सूट 

सिंपल चिकनकारी सूट के साथ हैवी दुपट्टा बेहद खास लगता है. इस तरह के सूट को आप सावन में कैरी कर सकती हैं.

शरारा सूट 

डार्क ग्रीन कलर के इस शरारा सूट में दीया मिर्जा बेहद क्लासी लग रही हैं. इस तरह के सूट सावन के महीने में कैरी कर सकते हैं.

स्ट्रेट सूट 

स्ट्रेट सूट पहनने में बेहद आरामदायक होते हैं और वो बहुत क्लासी भी लगते है. आप आलिया के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं.