इस वेडिंग सीजन में पहनें Jennifer Winget जैसे सूट, साड़ी और लहंगा.

व्हाइट साड़ी में अलग ही ग्रेस आता है. सिंपल और एलिगेंट लुक के लिए आप भी जेनिफर विंगेट की तरह व्हाइट साड़ी पहन सकती हैं.

एवरग्रीन व्हाइट

लाइट ब्राउन शेड की लहंगा साड़ी में जेनिफर विंगेट का लुक देखने लायक है. आप कॉकटेल पार्टी या फिर संगीत नाइट पर इस तरह का लुक कैरी कर सकती हैं.

लहंगा साड़ी

लहंगे में मॉर्डन और बोल्ड लुक चाहती हैं तो जेनिफर विंगेट की तरह एक स्टाइलिश लहंगा पहनें. उन्होंने अपने ब्लैक इंडो वेस्टर्न लहंगे को वन शोल्डर ब्लाउज के साथ पेयर किया.

मॉर्डन लुक

अगर आप पार्टी में खूब चमकना चाहती हैं तो शिमरी लहंगा बेहतरीन ऑप्शन है. जेनिफर विंगेट जहां अलग-अलग कलर के शिमरी लहंगे में नजर आ रही हैं.

शिमरी लहंगा

जेनिफर विंगेट का गोल्डन लहंगा यंग लड़कियों को जरूर पसंद आएगा. एक्ट्रेस का ये मस्तानी लुक आप भी इस वेडिंग सीजन में ट्राई कर सकती हैं.

मस्तानी लुक

अगर आप साड़ी या फिर लहंगा नहीं पहनना चाहतीं तो फिर जेनिफर विंगेट की तरह शरारा सूट आपके लिए अच्छा ऑप्शन रहेगा. रेड लिप्स और चोकर हार एक्ट्रेस की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.

ऑफ व्हाइट शरारा