19 AUG 2025
हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का पर्व बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस मौके पर महिलाएं ज्यादातर साड़ी पहनती हैं. इसके साथ आप कुछ शानदार इयररिंग्स भी पेयर करें.
हॉफ कट
लाइन वेट और ब्राइट कलर की साड़ियों के साथ आप इस तरह के हॉफ कट इयररिंग कैरी कर सकती हैं. गणेश चतुर्थी के मौके पर आप इसे कैरी कर सकती हैं.
लॉन्ग इयररिंग
साड़ियों के साथ लॉन्ग इयररिंग भी बेहद सूट करते हैं. इस तरह के इयररिंग पहनकर आप अपना जलवा बिखेर सकती हैं.
डिजाइनर इयररिंग
साड़ी के साथ कंट्रास्ट इयररिंग भी बेहद क्लासी और रॉयल लगते हैं. मौका कोई भी हो ये हर मौके पर खूब अच्छे लगते हैं.
ड्रॉप इयररिंग
अगर आप अपनी साड़ी लुक को सिंपल और रॉयल रखना चाहती हैं तो अपना साड़ी के साथ इस तरह के मैचिंग ड्रॉप इयररिंग को ट्राई कर सकती हैं.
पर्ल इयररिंग
गोल्डन कलर की साड़ियों के साथ इस तरह के पर्ल इयररिंग कमाल के लगते हैं. ये आपके लुक को और भी ज्यादा ग्लैमरस बना देते हैं.