28 June 2025 

ब्राइडल लुक में लग जाएंगे चार-चांद, जब पहनेंगी ऐसे Trendy चूड़ा

आज हम आपके लिए चूड़े के कुछ ऐसे ट्रेंडी और लेटेस्ट डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर आप ब्राइडल लुक में चांद का टुकड़ा लगेंगी.

आयवरी चूड़ा 

अगर आप अपनी शादी में सिंपल और एलिगेंट चूड़ा पहनना चाहती हैं तो आयवरी चूड़ा डिजाइन आपको बेहद पसंद आएगा.

ब्रॉड पैटर्न चूड़ा

मल्टी कलर स्टोन और बीड्स की मदद से तैयार किया गया चूड़ा डिजाइन हर ड्रेस के साथ मैच हो जाता है.

सिल्वर चूड़ा 

मिरर वर्क, बारीक स्टोन स्टडेड और सिल्वर झुमकी डिजाइन चूड़ा सिल्वर वर्क वाली वेडिंग ड्रेस के साथ अच्छी तरह से मैच हो जाता हैं.  

गुजराती चूड़ा 

मल्टीकलर चूड़े में मीनाकारी वर्क किया हुआ. इसमें मुख्य रूप से येलो, आयवरी और रेड कलर हैं. 

मल्टीकलर चूड़ा 

राजशाही चूड़ा आमतौर पर हरे, लाल और आयवरी कलर में मिलता है. इस चूड़े के ऊपर पर्ल वर्क के साथ गोल्ड मेटल वर्क और पोल्की वर्क किया हुआ है.