16 AUG 2025 

जन्माष्टमी पर इस तरह के सूट पहन करें लड्डू गोपाल की पूजा

जन्माष्टमी हो या कोई और त्योहार लड़कियां ट्रेडिशनल वियर पहनती हैं और पूजा करती हैं. ऐसे में आप अगर सूट खरीदने जा रही हैं तो यहां से आइडिया लें सकती हैं.

सिंपल सूट 

इस तरह के ग्रीन कलर के सूट हर त्योहारों पर खूब पहने जाते हैं. जन्माष्टमी के मौके पर भी इसे स्टाइल कर सकती हैं और बेहद खूबसूरत लग सकती हैं.

अनारकली सूट 

अनारकली सूट तो हमेशा ही फैशन में रहते हैं. अगर आप इस त्योहार कुछ हटकर ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह के सूट कैरी कर सकती हैं.

फ्लोलर प्रिंट

फ्लोलर प्रिंट सूट पहनने में बेहद खूबसूरत लगते हैं और कैरी करने में लाइट वेट भी होते हैं. जन्माष्टमी के खास मौके पर इसे पहन सकती हैं.

स्ट्रेट सूट 

स्ट्रेट कुर्ता सेट पहनने पर बहुत क्लासी और रॉयल लगते हैं. पर्पल कलर का ये सूट त्योहारों के मौकों पर खूब जचेंगे. इसके साथ आप झुमके भी कैरी कर सकती हैं.