1 Oct 2025
कल यानी 2 अक्टूबर को दशहरा का त्योहार मनाय जाएगा. इस खास मौके के लिए हम सूट के बेहद ट्रेंडी कलेक्शन लेकर आए हैं. यह दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है.
कढ़ाई वर्क
इस दशहरा आप हिमांशी के गोल्डन अनारकली कढ़ाई वाले सूट से आइडिया ले सकती हैं. यह पहनने में बेहद रॉयल लगते हैं.
फ्लोलर प्रिंट
अगर आप सिंपल और सोबर लुक चाहती हैं तो फ्लोलर प्रिंट वाली अनारकली सूट को स्टाइल कर सकती हैं. इसके साथ झुमके बहुत प्यारे लगेंगे.
मिरर वर्क
खास मौकों पर मिरर वर्क अनारकली सूट खूब प्यारे लगते हैं. इसके साथ आप लाइट मेकअप और हेयर बन बना सकती हैं.
बॉर्डर वर्क
इस तरह के हैवी बॉर्डर वर्क वाले सूट बहुत खास लगता है. आप इस तरह के सूट दशहरा के मौके पर पहन सकती हैं.
फ्रंट कट
अनारकली सूट में अगर आप कुछ लग ट्राई करना चाहती हैं तो ये फ्रंट कट सूट को अपने वॉडराब में शामिल कर सकती हैं.
जरी वर्क
दशहरा के खास मौके पर जरी वाली अनारकली सूट को ट्राई कर सकती हैं. इस तरह के सूट त्योहारों पर चार चांद लगा देते हैं.